संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल।

देवबंद: नगर के मोहल्ला शाहजीलाल पर संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुरम कॉलोनी निवासी आसिफ ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा में उसके कुछ मकान व दुकानें हैं। समय समय पर वह देखभाल के लिए यहां आता रहता है। बृहस्पतिवार को भी वह वहां आया हुआ था। आरोप है कि वहां पहले से खड़े फैजान कुरैशी, शुऐब, रिजवान, साबिर, समी, अब्दुल कादिर, शादाब और फहीम ने बिना वजह गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है। मारपीट में उनका भी एक आदमी फैजान घायल हुआ है। आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं की शह पर बाहरी व्यक्ति आकर मारपीट करते हैं और दुकान का सामान बाहर फेंकते है। पुलिस ने पीड़ित मानने के बजाए उन्हीं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं,पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश