विद्यालय जाते समय अध्यापक पर जानलेवा हमला, शिक्षकों में रोष, पुलिस से कार्रवाई की मांग।

देवबंद: शनिवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ प्राथमिक विद्यालय लालवाला जाते समय रास्ते में सहायक अध्यापक रॉबिन मित्तल पुत्र प्रमोद कुमार मित्तल पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। रॉबिन मित्तल ने मेडिकल कराने के पश्चात थाना देवबंद में दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 115, 352, 351 (2) मे एफआईआर दर्ज कराई है। 
तहरीर में नगर के रेलवे रोड निवासी एक व्यक्ति पर दो दिन पूर्व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा उक्त संबंध में कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानलेवा हमले के प्रकरण से अध्यापक समाज में भय और रोष बना हुआ है। उनके अनुसार देवबंद प्राथमिक शिक्षा इतिहास मे यह यह पहली घटना है। हमले के बाद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने रॉबिन मित्तल के निवास पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और पुलिस से उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। देवबंद विकास क्षेत्र के समस्त अध्यापकों ने मांग की है कि उक्त अपराधियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए।
कोतवाली में दी तहरीर में सहायक अध्यापक रोबिन मित्तल ने बताया कि वह शनिवार को लालवाला रोड से होते हुए जा रहा था। तभी एक पब्लिक स्कूल के निकट दो लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए, मित्तल ने बताया कि विपिन नाम के व्यक्ति ने दो दिन पूर्व उसके साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश