देवबंद: डॉ. अदनान अनवर नौमानी का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह लगभग 66 वर्ष के थे और लंबे समय से दारुल उलूम देवबंद के अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टर अदनान नोमानी मशहूर बुजुर्ग स्वर्गीय हज़रत अल्लामा इब्राहिम बल्यावी के पौत्र थे। उनकी गिनती नगर के जाने-माने शायरों में होती थी। देर शाम उनकी नमाज ए जनाजा दारुल उलूम देवबंद में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने अदा कराई और क़ासमी कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द खाक किया गया।
डॉक्टर अदनान नोमानी के निधन पर जहान ए अदब एकेडमी की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष तनवीर अजमल देवबंदी ने डॉक्टर अदनान नोमानी के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त किया।
तनवीर अजमल ने कहा कि जहान ए अदब एकेडमी के उपाध्यक्ष डॉ. अदनान अनवर नौमानी के निधन से बहुत सदमा पंहुचा है। मरहूम बेहतरीन शायर और शानदार इंसान थे जिन्हें देर तक याद रखा जाएगा।
एकेडमी के सरपरस्त शमीम किरतपुरी ने दुःख का इज़हार किया और कहा कि डॉ. अदनान अनवर नौमानी, महफ़िलें सुख़न की जान हुआ करता था, उन की कमी सदा महसूस की जाती रहेगी। शमीम किरतपुरी ने कहा कि डॉ. अदनान अनवर नौमानी एक ज़िंदा दिल और बाशऊर शख्सियत के मालिक थे।
इस अवसर पर इंजीनियर मुज़म्मिल हसन, फ़िरोज़ ख़ान, दिलशाद खुश्तर, डॉ काशिफ़ अख़्तर, मौलाना इब्राहीम बस्ती, सूफ़ी क़मर साबरी, आज़म साबरी, सुहेल अकमल, वजाहत अनवर प्रिंस, नबील उस्मानी, नराज़ी उस्मानी, अनवार हसीन, मज़हर हसन आदि ने भी दुःख का इज़हार किया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments