धर्मांतरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग।

देवबंद: महिला का धर्मांतरण कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर अविलंब गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन दिया। जिसमें लव जिहाद के आरोपी चिकित्सक एवं उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रदर्शन कर रहे बजरंगियों ने आरोपी चिकित्सक की डिग्रियों की जांच एवं क्लिनिक सील किए जाने की भी मांग की। सम्राट राणा, आशु, राजन, आकाश, मोहित प्रिंस प्रणव, अमर, कमल, दीपक, गगन जितेंद्र, अर्जुन, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश