कावड़ मार्ग की दुकानों पर नाम लिखे जाने के फैसले से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी नहीं दिखे सहमत, देवबंद में बोले मंत्री, आदेश की समीक्षा की आवश्यकता।

देवबंद: प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ मार्ग पर मौजूद दुकानों, ठेलों व ठियो पर मालिक का नाम लिखने के दिए गए आदेश से सरकार में शामिल लोग भी पूरी तरह सहमत नहीं हैं। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने दो टूक कहा कि आदेश की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने विपक्ष द्वारा इसे मुद्दा बनाने की भी बात कही।
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध कुटी में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांवड़ को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है। इस पर विपक्ष मुद्दा बनाकर धर्म की सियासत कर रहा है जो कि देश हित में नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने उक्त आदेश को प्रदेश सरकार का मानने से इंकार करते हुए कहा कि यह जिला प्रशासन का फैसला है, क्योंकि अभी तक सरकार के किसी मंत्री ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन हम मांग करेंगे कि इसकी समीक्षा हो।

इससे पूर्व प्राचीन सिद्ध कुटी आश्रम में हुए कार्यक्रम में उन्होंने गुरू के स्थान को सर्वोपरि बताया और युवाओं से गुरू का आदर करने और राष्ट्र की संस्कृति बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति दी और आश्रम में पौधारोपण भी किया। अध्यक्षता स्वामी शांतनु महाराज व संचालन मा. जनेश्वर प्रसाद ने किया। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, सुधीर कुमार ऋषि देव, राजवीर, सुरेंद्र सिंघल, राजकुमार जाटव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश