देवबंद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सोमवार को सपाइयों ने उत्साह के साथ मनाया। कहीं रक्तदान किया गया तो कहीं पौधरोपण कर अखिलेश की दीर्घायु की कामना की गई।
स्टेट हाइवे स्थित ब्लड बैंक पहुंच पूर्व विधायक माविया अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान माविया अली ने कहा कि अखिलेश यादव ने अनुसूचित जाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अगड़ी जातियों को एक सूत्र में बांधकर सपा को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है। सपाइयों ने अखिलेश यादव व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर फरहाद गाड़ा, देवबंद विधानसभा प्रभारी हैदर अली, जसबीर वाल्मीकि, रमजानी कुरैशी, शुभम त्यागी, जहीर कुरैशी, शाहनवाज मलिक, इस्राईल गौड़, शाहनवाज सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
वहीं, वरिष्ठ सपा नेता राव कारी साजिद स्टेट हाईवे स्थित सपा कार्यालय पर राव कारी साजिद, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फैजी और अधिवक्ता रामकिशन सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर अखिलेश यादव की लंबी आयु की कामना की। साथ ही जन्मदिन के अवसर पर एक से सात जुलाई तक अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस दौरान राव करी साजिद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है यही कारण है कि आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शहजाद गौड, डा. संदीप सैनी, रवि सैनी,अरुण कश्यप, मुर्सलीन, मोहम्मद काशिफ जावेद खान, मलिक मोज्जम, नौशाद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments