संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने पहुंचे 15 फरयादी, एडीएम-ई की मौजूदगी में मात्र दो शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण।

देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में नगर व देहात क्षेत्र के कुल 15 फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से केवल दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एडीएम-ई डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं ने पूर्ति विभाग, राजस्व, ऊर्जा निगम, नगरपालिका, पुलिस और बीडीओ कार्यालय से संबंधित अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। बाबूपुर नगली रोड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी कालोनी के लोगों ने एक व्यक्ति पर सडक़ की नाली को पाट कर प्लाट में मिला लेने का आरोप लगाते हुए पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की मांग रखी। वहीं, साखन खुर्द निवासी कुलदीप कुमार ने पत्र देकर बताया कि गांव के बरसात के पानी की निकासी को बना नाला उसके खेत के पास आकर समाप्त हो जाता है। नाले का पानी उस समेत अन्य खेतों में जमा होने से फसलों को नुकसान होता है। एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी ने जल निकासी सुचारू कराने के लिए तुरंत गांव में टीम रवाना होने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, तहसीलदार पुष्पांकर देव, बीडीओ आजम अली, पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश