देवबंद: नगर के पत्रकारों की संस्था नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट आफ उत्तर प्रदेश द्वारा सबील लगाकर मीठा शरबत वितरित किया गया, जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता व समाजसेवी अरविंद बंसल ने संयुक्त रूप से किया।
पत्रकारो द्वारा नगर के रेलवे रोड पर छबील लगाकर मीठा शरबत वितरित किया गया। यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने कहा भीष्म गर्मी के चलते इस प्रकार के कार्य व्यापारी वर्ग के लोग अधिकतर करते हैं परंतु सभी को इस तरह के कार्य करने चाहिए। पत्रकार भी समाज का ही एक हिस्सा है। पत्रकार सुधीर भारद्वाज ने कहा की जल पिलाना पुण्य कार्य होता है भीष्म गर्मी में यह आयोजन पुण्य कार्य है। इस अवसर पर पत्रकार अंकित जैन, महामंत्री अनुज राणा, आदेश शर्मा, हार्दीक अग्रवाल, नंदिश भारद्वाज,नफरमान कुरेशी, पवन भाटिया समाजसेवी, वयापारी प्रदीप गोयल, अमित बंसल,कृष बंसल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments