गुरुद्वारा साहिब के बाहर सबील लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत।

देवबंद: साहिब श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को गुरुद्वारा साहिब के बाहर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया।
गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व 10 जून को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में श्री गुरुनानक सभा के बाहर छबील लगाकर सेवा की जा रही है। यह सेवा 21 दिनों तक जारी रहेगी। बताया कि गुरुद्वारा साहिब में चल रही श्री सुखमणि साहिब के पाठ की लड़ी का समापन भी शहीदी पर्व वाले दिन होगा। इस मौके पर सेठ कुलदीप कुमार, गुरजोत सेठी, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, लवली सूरी, हर्ष बतरा, बिट्टू कपूर, तनिष्क अरोड़ा, हर्ष नारंग आदि मौजूद रहे। उधर, गुनारसा गांव के युवाओं ने सोमवार को शुगर मिल के निकट नूरपुर चौराहे पर मीठे शर्बत की छबील लगाई। छबील में सुमित चौधरी, आजाद चौधरी, वरुण शर्मा, वंशज, अमित चौधरी, बबलू चौधरी, हरेंद्र व हर्ष चौधरी ने लोगों को ठंडा शरबत पिलाकर लोगों की सेवा की।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश