मांगों को लेकर मीटर रीडर्स ने किया कार्य बहिष्कार, ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की रखी मांग।

देवबंद: विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट विद्युतकर्मियों (मीटर रीडर्स) ने सोमवार को कार्य बहिष्कार रखा और मांगों से संबंधित ज्ञापन बिजली अधिकारियों को सौंपा।

रेलवे रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने जोनल मैनेजर सहारनपुर एमएम गांधी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि विभाग द्वारा उन्हें 80 प्रतिशत का जो दैनिक लक्ष्य दिया गया है, वह देवबंद डिवीजन में पूर्ण हो पाना संभव नहीं है। ऐसे में लक्ष्य प्राप्ति नहीं होने पर उनकी सैलरी से कोई कटौती न की जाए। साथ ही जिन मीटर रीडर का वालेट का पैसा कंपनी के पास है, उसे तुरंत खातों में ट्रांसफर कराया जाए। चेतावनी दी कि जब तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक कार्य का बहिष्कार रखा जाएगा। इस दौरान मीटर रीडर प्रदीप, राहुल, मोहसिन, कुलदीप, शाहनवाज, नौशाद, विजय, मनोज, अनस, प्रेम, लक्की, रजत, फिरोज, मोहित व जगदीप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश