देवबंद: सहारनपुर से सपा प्रत्याशी इमरान मसूद की बड़ी जीत की खबर के साथी ही देवबंद में कांग्रेसियों सहित सपा कार्यकर्ताओं और इमरान मसूद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साद सिद्दीकी, पूर्व नगर अध्यक्ष राहत खलील सहित कांग्रेसियों और सपाइयों ने एक दूसरे को बधाई देकर सहारनपुर से इमरान मसूद एव कैराना से सपा की इकरा हसन और यूपी में कांग्रेस व सपा की बड़ी जीत पर खुशी जताते हुए बधाई दी, और इसे राहुल गांधी और कांग्रेस के विचारों व इंडिया गठबंधन, राहुल-अखिलेश की जोड़ी की जीत बताया।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भाजपा के राघव लखन पाल को करीब 89000 वोटो से हराकर सांसद बने हैं वही एक राशन ने भी भाजपा के वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी शिकस्त दी है।
समीर चौधरी।
0 Comments