देवबंद: ईद-उल-अज़हा की नमाज को लेकर चेयरमैन विपिन गर्ग ने सभासदों और ईदगाह वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया और नमाज को लेकर की गई तैयारियां का जायज़ा लेते हुए ईदगाह मैदान के साथ ही उसके आसपास भी साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने पालिका टीम व ईदगाह वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों और सभासदों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सफाईकर्मियों से ईदगाह मैदान व उसके आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया। ईदगाह जाने वाले रास्ते के दोनों ओर बहने वाली नालियों की विशेष सफाई का निर्देश दिया। ताकि नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। चेयरमैन विपिन गर्ग ने ईदगाह मैदान में साफ सफाई, पानी की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान चेयरमैन और सभासदों ने पूरे ईदगाह क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों से सदभाव बनाए रखने की अपील भी की।
मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे वर्ग के लोगों को तकलीफ पहुंचे। साथ ही नमाज से पूर्व समुचित सफाई व्यवस्था के अलावा पीने के पानी की व्यवस्था कराने की मांग की।
इस दौरान मुस्लिम फंड ट्रस्ट के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी, सभासद डॉ. असलम अली, वाजिद अली मलिक, पोपिन कुमार, मोहम्मद अकबर, सुंदर लाल सैनी, फहीम सिद्दीकी, कलीम हाशमी, मोहम्मद आज़म और क़मर उस्मानी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments