राज्यमंत्री ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं, विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश।

देवबंद: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने शनिवार को डाक बंगले पर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली कटौती समेत अन्य शिकायतों के संबंध में चर्चा कर सभी के निस्तारण के निर्देश दिए।
गांव फुलास अकबरपुर के पूर्व प्रधान शहजाद, शाबान, मुबारक, नसीम आदि ग्रामीणों ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को बताया कि उनके गांव में विद्युत विभाग द्वारा 11 हजार केवीए की नई विद्युत लाईन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गांव के एक दबंग परिवार ने उक्त लाईन को जंगल की ओर मुड़वा दिया है। ग्रामीणों ने नई लाइन को सडक़ किनारे से सीधे गांव लाए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के उपरांत राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने एक्सईएन, एसडीओ और जेई विद्युत के साथ बैठक की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि अनावश्यक रुप से रोस्टर में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। विद्युत अधिकारियों ने भीषण गर्मी के कारण समस्याएं आने की बात कही साथ ही बताया कि एग्रीकल्चर लाइन को अलग किया जा रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश