मथुरा में देवबंद के कराटे खिलाडिय़ों ने जीते दो स्वर्ण समेत छह पदक पदक।

देवबंद: मथुरा में हुई राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। दो स्वर्ण समेत छह खिलाडिय़ों ने पदक जीत कर जनपद का मान बढ़ाया है।

कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में मथुरा में हुई कराटे चैंपियनशिप में देवबंद की बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी नीशू प्रजापति व अनमोल ने स्वर्ण पदक झटका। जबकि अनिकेत ने रजत, आयुष कुमार, वासु व सौरव ने कांस्य पदक जीता। बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 500 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इनमें उनकी एकेडमी के छह खिलाडिय़ों ने पदक हासिल किए जबकि तीन खिलाडिय़ों का चयन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अमित गुप्ता समेत अतिथियों व खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र व पदक दिए गए। कोच बसंत उपाध्याय को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश