नीट-यूजी, जेईई मेन्स समेत विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन कर नीट-यूजी, जेईई मेन्स समेत विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

मुजफ्फरनगर रोड स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में नीट-यूजी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्र सुहैल अहमद, संयम चौधरी, माज व अबुजर अहमद और जेईई मेन्स की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राज प्रिय गौतम व मनुस्मृति को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इनके अलावा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल टॉपर रही चारू पुंडीर और 12वीं कक्षा की टॉपर छात्रा नेहा त्यागी, कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक पाने वाली सुहानी त्यागी और हिंदी में 100 प्रतिशत अंक पाने वाली अंविशा को भी पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। संस्था के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा, डायरेक्टर तनुराज वर्मा व प्रधानाचार्या अंजलि वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश