देवबंद: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 50 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया।
शनिवार को मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में सत्र 2021-23 के छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए संस्था के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने प्रदेश सरकार की इस योजना की तारीफ की और छात्रों से टैबलेट का प्रयोग केवल शिक्षण कार्य के लिए ही करने का आह्वान किया।
सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और फोरमैन सुरेंद्र सिंह ने छात्रों को बधाई दी और आधुनिक शिक्षा में आगे बढऩे की अपील की। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने मदनी टेक्निकल ट्रेनिंग के महत्व को बखूबी समझाया और मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वाधान में चलने वाली आईटीआई, गर्ल्स इंटर कॉलेज और ड्राइविंग सेंटर सहित अन्य संस्थाओं की सेवाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नौशाद अहमद अंसारी, सभासद सैयद हारिस, अशोक गुप्ता, डा. एसए अजीज, नागल बरांच मैनेजर साजिद हसन अंसारी, मुमताज अहमद, मा. शमीम किरतपुरी, भोपाल सिंह त्यागी, कलीम हाशमी, तनवीर अहमद, मोहम्मद शाकिर, सैयद नजम, अजयवीर, मुईद अख्तर, नाहिद, शकील, शहजाद समेत संस्था का स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments