देवबंद: महिला ने ससुरालियों पर उसे व बच्चों को घर से निकालने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके मकान को बेचने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की की चेतावनी दी है।
देवीकुंड मार्ग निवासी रजनी ने शुक्रवार को वीडियो जारी करते हुए बताया कि उसके पति लिल्लू वर्मा की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि सास फर्जी कागज तैयार कर उसके नाम बैनामा हुए मकान को बेचना चाहती हैं। इसी गरज से ससुरालियों ने उसे और उसके चारों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। रजनी ने बताया कि इस संबंध में उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे रखी है। कहा कि यदि ससुरालियों के खिलाफ जालसाजी की कार्रवाई नहीं हुई और उसे उसका हक नहीं दिलाया गया तो वह मजबूरन अपने चारों बच्चों समेत आत्महत्या करने को मजबूर होगी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments