उपायुक्त उद्योग ने आईआईए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुनी उद्यमियों की समस्याएं।

देवबंद: इंडस्ट्रीयल स्टेट में जिला उद्योग केंद्र द्वारा कराई जा रही इंटरलॉकिंग, नाले व सडक़ निर्माण के कार्य का मंगलवार को उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने निरीक्षण किया। साथ ही आईआईए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उद्यमियों की समस्याएं सुनी।
आईआईए के स्थानीय कार्यालय पर हुई बैठक में आईआईए के चेयरमैन पंकज गुप्ता ने उपायुक्त उद्योग वीके कौशल के सामने उद्यमियों की विभिन्न समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पावर कट उद्यमियों की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। बार बार कट लगने के कारण इंडस्ट्रीज का चला पाना मुश्किल हो रहा है। पूर्व चेप्टर चेयरमैन दीपक राज सिंघल ने कहा कि उद्यमियों को विभाग द्वारा नोटिस देकर प्रताड़ित न किया जाए। बल्कि उद्योग चलाने में आ रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे सम्पर्क किया जाए। उपायुक्त उद्योग ने समस्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही इंडस्ट्रीयल स्टेट में जिला उद्योग केंद्र द्वारा कराई जा रही इंटरलॉकिंग, नाले व सडक़ निर्माण के कार्य का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर पूर्व चेप्टर चेयरमैन विजय गिरधर, जर्रार बेग, अंकुर गर्ग, शिवम सिंघल, कुणाल गिरधर, रोहित अग्रवाल, अनुज सिंघल, अशोक गुप्ता, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश