जम्मू में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर रोष व्यक्त करते हुए बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: बजरंग दल ने श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जा रही बस पर हुए आतंकी हमले पर कड़ा रोष व्यक्त करते आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए जाने की मांग की।
बुधवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक मोकिंत राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया। इसके उपरांत एसडीएम अंकुर वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि 9 जून को वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते हुए श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में 10 हिंदू तीर्थयात्री मारे गए। इस घटना से संपूर्ण देशवासी स्तब्ध हैं। कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद भी आतंकवादी हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्याएं कर रहे हैं। बजरंग दल मारे गए तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और मृतक परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराए जाने की मांग करता है। ज्ञापन देने वालों में दिग्विजय शर्मा, शुभम शर्मा, पंकज सैनी, राजन, विशाल सैनी, विक्रांत, जयंत, अतुल, नितिन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश