महीने आठ दिन राशन की दुकानें खोलने की मांग, सभासदों के साथ उपभोक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद:  सभासद मो. वाजिद मलिक के नेतृत्व में अन्य सभासदो सहित राशन उपभोक्ताओं ने सोमवार को एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन देकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को महीने में एक सप्ताह लगातार खोलने की हिदायत देने की मांग की।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में सभासद वाजिद मलिक ने बताया कि अधिकतर डीलर महीने में सिर्फ तीन दिन ही राशन का वितरण करते हैं। जिससे बहुत से लोग हर बार राशन लेने से वंचित रह जाते हैं। इतना ही नहीं इन तीन दिनों में कई बार मशीन खराब होने के चलते अधिकांश उपभोक्ता राशन डीलरों के चक्कर काट थकर हार बिना राशन लिए रह जाते हैं। उन्होंने एसडीएम से राशन डीलरो को महीने में आठ दिन दुकानें खोलकर राशन का वितरण करने की मांग की। जिससे उपभोक्ता सरकारी योजना का लाभ लेते हुए राशन प्राप्त कर सकें। इस दौरान और औसाफ सिद्दीकी, शाहिद हसन, आसिफ लियाकत, डॉक्टर असलम अली आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश