फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर 24 लाख रुपये में बेच दी किराए पर ली गई जेसीबी मशीन, देवबंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, जेसीबी मशीन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार।

देवबंद: किराए पर ली गई जेसीबी मशीन के फर्जी कागजात बनावाकर 24 लाख में बेच कर रकम हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मामला दो वर्ष पुराना है, उस समय आरोपियों ने देवबंद पुलिस से जेसीबी मशीन की चोरी की फर्जी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। मामले का खुलासा करते हुए देवबंद पुलिस ने एक आरोपी को जेसीबी मशीन के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए।

सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साखन नहर के रास्तम पटरी के पास जेसीबी मशीन सहित देहरादून के थाना विकासनगर के डाक पत्थर स्थित मैन मार्किट निवासी शादाब को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। 
सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के जनपद देहरादून के विकासनगर के हरपटपुर निवासी अजय पंवार ने एक जेसीबी मशीन फाइनेंस पर ली थी। जिसे शादाब ने अपने साथी सहारनपुर जनपद के थाना नानौता के ठसका निवासी ईसा पुंडीर और उसके भाई जाकिर और थाना तीतरों के गांव धानवा निवासी मुनव्वर को एग्रीमेंट करके किराए पर दी थी। लेकिन इस दौरान वर्ष 2022 में आरोपियों ने देवबंद कोतवाली में उक्त जेसीबी मशीन को चोरी बताकर अज्ञात चोरों के खिलाफ जेसीबी मालिक अजय पंवार के फर्जी हस्ताक्षर कर मामला दर्ज करा दिया था। हालांकि अजय ने शक होने पर दो वर्ष बाद विवेचना के चलते शादाब, जाकिर और ईसा पुंडीर के खिलाफ जेसीबी मशीन के फर्जी कागज तैयार कर रिपोर्ट कराए जाने का मामला दर्ज कराया था। 
सोमवार को पुलिस की गिरफ्त में आए शादाब ने पुलिस को बताया कि एग्रीमेंट के कुछ समय बाद चारों ने सांठगांठ कर जेसीबी मशीन को चोरी हो जाना बता मामला देवबंद कोतवाली में दर्ज करा दिया। जिसके बाद उक्त मशीन को यमुना नगर की एक पार्टी को 24 लाख रुपये में अजय पंवार के फर्जी हस्ताक्षर कर बेंच दिया। बताया कि जब अजय पंवार ने उन तीनों पर जेसीबी मशीन को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कराया तो हम उक्त मशीन को हरियाणा से वापस लेकर उत्तराखंड में ठिकाने लगाने जाने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने जेसीबी मशीन बरामद करते हुए शादाब सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मुल्जिम शादाब को जेल भेज दिया। जबकि पुलिस तीन अन्य की तलाश में लगी हुई है।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश