चोरों ने खंबों से किया लाखों रुपयों का तार चोरी।

देवबंद: हाई टेंशन विद्युत लाइन के एक दर्जन से अधिक खंबो से चोरों द्वारा लाखों रुपयों के तार चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि घटना के सम्बंध में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग से गांव गंझेड़ी तक एलएनटी कंपनी द्वारा हाई टेंशन लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गांव गंगदासपुर से पनियाली की ओर स्थित करीब 15 विद्युत पोल से लाखों रुपए कीमत के तार चोरी कर लिए। सुबह ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी ऊर्जा निगम को दी गई। जिस पर ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि उक्त विद्युत लाइन पर काम कर रही कंपनी ने अभी तक उक्त विद्युत लाइन ऊर्जा निगम के सुपुर्द नहीं की है। वहीं, घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक उक्त मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश