भीषण गर्मी में लोग बेहाल, पारा बढते ही हांपने लगा पॉवर कारपोरेशन, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज से बिजली उपकरण दे रहे जवाब।

                                  फाइल फोटो 
देवबंद: पारा 40 के पार होते ही पॉवर कारपोरेशन भी हांपता नजर आ रहा है। आलम यह है कि ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज के चलते लोगों के जहां बिजली के उपकरण जवाब देने लगे हैं वहीं ट्रांसफार्मर भी बौझ नहीं उठा पा रहे हैं।

क्षेत्र में पॉवर कारपोरेशन के हांपने के चलते भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। चिलचिलाती गर्मी के बीच ही पॉवर कारपोरेशन अनुरक्षण का कार्य किए जाने के चलते आमजन भी हलकान हो रहे हैं। मोहल्ला बड़जियाउल्हक का ट्रांसफार्मर फूंकने के भले ही 24 घंटे के भीतर पुन: रखवा दिया गया हो लेकिन उसे चालू करने में 10 से 15 घंटे अतिरिक्त लगे। यही हाल देहात क्षेत्र के फीडर का है। जहां सिचाईं के लिए भी किसान तरस रहे हैं। दिन में तो यह आलम है कि ट्रिपिंग और अंधाधुंध कटौती के चलते मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। रात में भी लो-वोल्टेज के चलते मोटर न उठने के चलते किसानों को सिचाईं महंगा डीजल चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। 
एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि रविवार को रेलवे रोड और एसडीएम कोर्ट एवं 11 केवीए फीडर टाउन में ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए अनुरक्षण कार्य किया गया। कहा कि क्षेत्र की विद्युत समस्या का सामान्य रुप से निदान हो गया है।  

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश