बेटियां पैदा होने पर महिला ने लगाया मारपीट कर घर से निकालने और गला घोंटकर मारने के प्रयास का आरोप।

देवबंद: जडौदा जट्ट गांव निवासी मोनिका ने पति सहित ससुरालियों पर बेटियां पैदा होने तथा एक लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर में मोनिका ने बताया कि 28 फरवरी 2018 को उसकी शादी गांव निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालिए दहेज की मांग को लेकर उसका शोषण करने लगे। आरोप है कि इस दौरान उसके यहां दो बेटियों ने जन्म लिया। लड़का पैदा न होने पर ससुरालियों का उत्पीड़न ओर बढ़ गया। मोनिका का आरोप है कि पिछले काफी समय से ससुरालिए उस पर मायके से एक लाख रुपये व बाइक लेकर आने का दबाव बना रहे थे। सोमवार को फिर से इसी मांग को लेकर ससुरालियों ने मारपीट। जानकारी होने पर उसके माता पिता ससुराल पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। ससुरालियों ने उसे बेटियों समेत घर से निकाल दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश