देवबंद: दारुल उलूम और असगरिया मार्ग स्थित गंदगी से अटे नाले संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है। आलम यह है कि पालिका अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक नाले की साफ-सफाई का कार्य आरंभ नहीं हो सका।
मोहल्लेवासी कबीर, यूसुफ, रिहान, आतिफ और जमील ने बताया कि गर्मी दिनों-दिन भीषण रुप ले रही है। मोहल्ले के बाहर से हो कर जा रहा गंदे नाले की साफ-सफाई न होने से मच्छर और कीटों ने घरों में आतंक मचा रखा है। इतना ही गंदगी से भरे नाले की दुर्गंध के चलते बिजली गुल होने पर सहन या छतों पर बैठा भी नहीं जाता। इतना ही नहीं यदि नालो की सफाई नहीं हुई तो बरसात के मौसम में नाले के अटे होने के चलते गंदा पानी उनके घरों में घुसेगा। मोहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष और एसडीएम से संज्ञान लेकर सफाईकर्मियों से नाले की सफाई कराए जाने की गुहार लगाई है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि नालो की साफ-सफाई का कार्य आरंभ करा दिया गया है। नगर में कई नालो की सफाई का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही पालिका की सफाई टीम उक्त नाले की भी सफाई करने पहुंचेगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments