देवबंद में हुई नीट की परीक्षा में मंडल के परिक्षार्थी हुए शामिल, बड़ी संख्या में तैनात रही पुलिस।

देवबंद: मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश परीक्षा को देवबंद के स्टेट हाइवे स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा में 469 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हालांकि 480 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होना था लेकिन 11 परिक्षार्थी किंही कारणो से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
प्रधानाचार्य रुपेश शर्मा ने बताया कि सीसी कैमरों की निगरानी में मेडिकल प्रवेश परीक्षा संपंन कराई गई। बताया कि परीक्षा में सहारनपुर मंडल के जनपद शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। इस दौरान प्रयवेक्षक दीपक कुमार ने भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। हालांकि स्कूल परिसर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस व्यवस्था की गई थी। परिक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से गुजर कर परीक्षा केंद्र में गुजरकर ही जाना पड़ा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश