एचटी लाइन से निकली चिंगारी से सड़क किनारें खड़ी नर्सलो में लगी आग, मची अफरा तफरी।

देवबंद: देवबंद-मंगलौर मार्ग पर नर्सिंग होम के समीप एचटी लाइन से निकली चिंगारी से सडक़ किनारे खड़ी नरकुलों में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरुवार दोपहर देवबंद मंगलौर मार्ग पर ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से चिंगारी निकली और सडक़ किनारे खड़ी नरकुलों पर जा गिरी। इससे नरकुलों ने आग पकड़ ली। पास में ही खड़े सूखे पेड़ को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों व तपिश के चलते मार्ग पर दोनों तरफ वाहन रुक गए और जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने पानी आदि डालकर खासी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। गनीमत रहा कि आग से आसपास की आबादी समेत किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग बुझने के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश