देवबंद: आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर सहित क्षेत्र के कई गांवों में छाप मारा। एक स्थान से टीम को देसी शराब के पव्वे बरामद हुए। एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।
बृहस्पतिवार को आबकारी निरीक्षक वरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के कुरलकी, बास्तम, भायला, कुलसत और बाबूपुर नगली सहित अन्य गांवों में दबिश दी। लेकिन इन गांवों में कुछ नहीं मिला। टीम ने नगर में रणखंडी रेलवे फाटक पर एक बाइक सवार को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी शराब के 45 पव्वे बरामद हुए। जिन्हें वह कहीं बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसकी बाइक को सीज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वरुण चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी इंदिरा कॉलोनी निवासी आजू उर्फ रवि है। रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments