हज यात्रियों के लिए देवबंद में 3 मई से लगेगा तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप, 3 मई को ही होगा टीकाकरण शिविर का आयोजन।

देवबंद: हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए 3 मई से नगर में तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा। मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वावधान में लगने वाले इस शिविर में उलमा यात्रियों को हज के अरकान (हज के दौरान किए जाने वाले काम) की जानकारी विभिन्न मॉडलों के माध्यम से दी जाएगी। इस दौरान जिला अस्पताल सहारनपुर की ओर से शैखुल हिंदा हाल में ही हाजियों के टीकाकरण के लिए शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा। 
मुस्लिम फंड ट्रस्ट के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी ने बताया कि ईदगाह रोड स्थित शेखुल हिंद हाल में 3 से 5 मई तक आयोजित होने वाले शिविर में हज ट्रेनिंग के साथ ही यात्रियों के लिए ठहरने और खाने पीने की मुफ्त व्यवस्था मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद की ओर से होगी। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला हज यात्रियों के लिए पर्दे का विशेष प्रबंध रहेगा और उनको महिला ट्रेनर ही प्रशिक्षण देंगी। ट्रेनिंग के बाद यात्रियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

उधर, मौलाना दिलशाद कासमी ने बताया कि इस वर्ष हज पर जाने वाले हज यात्रियों को टीका लगाने के लिए 3 में को सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक जिला अस्पताल सहारनपुर की टीम ईदगाह रोड स्थित शेख उल हिंद हाल में  टीकाकरण करेगी। 
बता दें कि जनपद में 2 मई को सहारनपुर के दबनी वाला मदरसा में, 3 मई को देवबंद और 4 मई  को सहारनपुर के लखी गेट स्थित मदरसा मखजानुल उलूम में इस वर्ष हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश