बंद मकान में आग लगने से मोहल्ले में मची अफरा तफरी, दमकलकर्मियों ने पाया काबू।

देवबंद: गणेशपुरम कालोनी में बंद मकान में आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने मकान का दरवाजा तोडक़र आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है।

रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गणेशपुरम कालोनी निवासी राहुल गुरुवार सुबह पत्नी रीना को डिलीवरी के लिए खतौली के एक अस्पताल में ले गया था। उसके जाने के करीब एक घंटे बाद बंद मकान से आग की लपटें व धुआं निकलता देख मोहल्लेवासी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने मकान की छत पर चढक़र अंदर पानी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने मकान का दरवाजा तोड़ा और अंदर पानी की बौछारें आदि डाल आग पर काबू पाया। सूचना पर मकान स्वामी भी वापस आ गया। उसके मुताबिक आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश