सरकार की गाइडलाइन अनुसार सड़कों नमाज़ न पढ़ने की अपील, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर की जिम्मेदारों के साथ बैठक।

देवबंद: माह-ए-रमजान के 24 रोजें पूरे हो जाने के बाद अब ईद की तैयारियों को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन की टीम ने ईद की नमाज की तैयारियों को लेकर दारुल उलूम प्रबंधतंत्र से मुलाकात कर समय रहते व्यवस्थाओं को पूर्ण किए जाने की जानकारी ली। साथ ही ईद की नमाज सड़क पर अदा करने के बजाए अन्य व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया।

एसडीएम अंकुर वर्मा और सीओ अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने दारुल उलूम गैस्ट हाउस पहुंच प्रबंधतंत्र से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा कि ईदगाह के बाद ईद की नमाज के लिए बड़ी मस्जिदों में अदा किए जाने को दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना खालिक मद्रासी से बात की। साथ ही कहा कि साथ ही सरकार की हिदायत बताते हुए कहा कि सड़कों पर नमाज अदा न की जाए। कहा कि वक्फ दारुल उलूम का परिसर भी काफी बड़ा है ईदगाह में जगह पूर्ण होने के बाद वहां भी नमाज अदा की जा सकती है। सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि नमाज के समय पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी लेकिन ध्यान रखा जाए की ईदगाह परिसर में जगह न होने पर नमाज सड़कों पर अदा करने के बजाए बड़ी मस्जिदों में नमाज की व्यवस्था की जाए। इस दौरान प्रशासन ने मस्जिद प्रबंधकों से भी आपसी सौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाने का आह्वान किया। बैठक में शूरा सदस्य मौलाना अनवार उर रहमान, अशरफ उस्मानी, वक्फ दारुल उलूम के मौलाना दिलशान कासमी, ईदगाह कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ईनाम कुरैशी, फहीम सिद्दीकी और ईओ डा. धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश