ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर किया ईदगाह मैदान का निरीक्षण, साफ सफाई और व्यवस्थाएं दुरुसत करने का निर्देश, सडकों पर नमाज़ न पढ़ने की अपील।

देवबंद: ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर पालिका के अधिकारियों ने ईदगाह वक्फ कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और सभासद सैयद हारिस के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नमाज को लेकर की गईं व्यवस्थाओं को देखा और ईदगाह मैदान के साथ ही उसके आसपास साफ सफाई कराने के निर्देश।
बुधवार को नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने पालिका टीम व ईदगाह वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईदगाह में नमाज को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सफाईकर्मियों से ईदगाह मैदान व उसके आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ईदगाह के पास पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए लगने वाले शिविरों के लिए जगह भी चिह्नित की गई। इस दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने का आह्वान किया गया। 
इस दौरान कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी, पालिका सभासद सैयद हारिस, सफाई निरिक्षक पोपीन कुमार, विकास चौधरी सुन्दर लाल, मोहम्मद अकबर, मौलाना दिलशाद कासमी, मोहम्मद मुनव्वर शानू आदि मौजूद रहे।
बता दें कि चांद दिखाई देने के बाद आगामी 10 या 11 अप्रैल को देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। पवित्र माह रमजान के महीने भर रोजे रखने की खुशी में ईद का त्यौहार मनाया जाता है। ईद की तैयारियों को लेकर अकीदतमंदों द्वारा की जा रही खरीदारी के कारण नगर के बाजार भी गुलजार बने हुए हैं। सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से नगर के मुख्य बाजारों और चौक चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। साथ ही अधिकारी लगातार नगर में गश्त कर लोगों से त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान कर रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश