भाकियू ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग।

देवबंद: प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रवेश के नाम पर की जा रही अवैध उगाही को रोके जाने की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

मंगलवार को सीओ अशोक सिसोदिया के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा गया कि प्राइवेट स्कूल एडमिशन और फीस के नाम पर अभिभावकों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रहे है। इस कारण मध्यम वर्ग, किसान व मजदूर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाना जरूरी है। ज्ञापन में पूर्व विधायकों एवं पूर्व सांसदों की पेंशन बंद कर इस राशि को सेना व पुलिस के जवानों को पेंशन के रूप में देने तथा बेरोजगार परिवारों को 10-10 हजार रुपये प्रति माह देने के आदेश जारी करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, उपाध्यक्ष अभिषेक त्यागी, गोपाल त्यागी, अरविंद त्यागी, विनय कुमार, अमित कुमार, धर्मजीत सिंह, ब्रजमोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश