संदिग्ध अवस्था में पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाड़ा के जंगल में अमरुद के पेड़ से एक युवक का लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया। क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में आत्महत्या की दूसरी घटना है।
मंगलवार सुबह गांव दुगचाड़ा में खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने खेत में लगे अमरुद के पेड़ पर युवक का शव लटका देख सनसनी मच गई। किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का उतरवाते हुए उसकी पहचान कराई तो युवक निकट के गांव साल्हापुर निवासी विक्रम(26) पुत्र ब्रह्म सिंह की हुई। पुलिस ने घटना स्थल से ही परिजनों को जानकारी देते हुए उन्हें मौके पर बुलवाया। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजनों ने कार्रवाई को कोई तहरीर नहीं दी है। बताया जा रहा गृह क्लेश के चलते विक्रम ने आत्महत्या की है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। तहरीर मिलने परपोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश