मोहल्ला दगड़ा बेरियान में 20 साल बाद बनी सड़क, मोहल्लावासियों ने जताया चेयरमैन और सभासद का आभार।

देवबंद: पालिका परिषद की ओर से मोहल्ला दगड़ा बेरियान में 20 साल के बाद सड़क का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर मोहल्लावासी खुश हैं और उन्होंने पालिका चेयरमैन सहित सभासद का आभार जताया है।

वार्ड नंबर 14 के मोहल्ला दगड़ा और बेरियान में पिछले लंबे समय से सड़क का निर्माण ही नहीं कराया गया। जिसके चलते यहां गहरे गड्ढ़े बने हुए थे और नालियों का पानी भी सड़क पर बह रहा था। वार्ड सभासद रिहाना मलिक ने और उनके पति शराफत मलिक ने प्रयास किए। जिसके चलते पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने मंगलवार को सड़क पर निर्माण कार्य शुरु कराया। मोहल्लावासी मो. भूरा, शमशाद, सब्बार, शकील, वाजिद, अंजर, नदीम, कफील और मसूदा बेगम आदि ने कहा कि पालिकाध्यक्ष और सभासद ने ईद के अवसर पर सड़क का निर्माण कराकर लोगों को बड़ी राहत दी है।
उधर, वार्ड नंबर 21 मोहल्ला शहबुखारी में काफी समय से टूटी पड़ी सड़क का निर्माण सभासद पति वसीम मलिक के प्रयासों से कराया गया। निर्माण कार्य पूरा होने पर मौहल्लावासियों ने ईद से पूर्व सड़क निर्माण पालिका अध्यक्ष व सभासद पति वसीम मलिक का आभार व्यक्त किया

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश