मुस्लिम बच्चों को कक्षा आठ तक पढ़ाई जाए उर्दू, अभिभावकों ने दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या को दिया ज्ञापन

देवबंद: नगर के द दून वैली पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे मुस्लिम बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से उनके बच्चों को कक्षा आठ तक उर्दू विषय पढ़ाए जाने की मांग की है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाचार्या से मिलकर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दून वैली स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने हुमा जमाल के नेतृत्व में प्रधानाचार्या सीमा शर्मा को ज्ञापन दिया। कहा कि विद्यालय में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है, लेकिन उन्हें उर्दू की तालीम नहीं मिल पा रही है। जबकि सीबीएससी से मान्यता प्राप्त अधिकांश विद्यालय उर्दू विषय की शिक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं। कहा कि विद्यालय से पास आउट होने के बाद छात्र छात्रा अक्सर उच्च शिक्षा के लिए जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते है। लेकिन उर्दू का प्रारंभिक ज्ञान नहीं होने के चलते वह वहां प्रवेश पाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने नर्सरी से कक्षा आठ तक अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए उर्दू की एनसीआरटी की पुस्तकों को पढ़ाए जाने की मांग की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma