देवबंद: पवित्र रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमा को गर्मी के बावजूद नगर की सभी प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की जबरदस्त भीड़ पहुंची और अकीदत के साथ नमाज अदा करके अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर अपने गुनाहों की तौबा करते हुए पूरे साल इसी तरह रहमतें और बरकतें नाजिल करने तथा मुल्क में शांति और रहमत की दुआएं मांगी। नमाज के उपरांत बाजारों में भारी भीड़ जमा रही। लोगों ने ईद के त्योहार के मद्देनजर भी जमकर खरीदारी की।
नगर की मर्कजी जामा मस्जिद, दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद रशीद, छत्ता मस्जिद और दारुल उलूम वक्फ की अतीबुल मसाजिद सहित सभी प्रमूख मस्जिदों में नगर के साथ-साथ देहात और दूरदराज से लोग जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे।
एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीद सबसे बड़ी होने के बावजूद भी कहीं नमाजियों को जगह नहीं मिली। धूप और गर्मी के बावजूद लोगों ने मस्जिदो के सहन में और फर्श पर टेंट लगाकर अलविदा के जुमा की नमाज अदा करके दुआएं मांगी।
छत्ता मस्जिद में जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नमाज के बाद बयान किया, जबकि रशीद मस्जिद में प्रमुख आलिम दीन मुफ्ती सैयद अफान मंसूरपुरी ने नमाज से जुमा अदा कराई और आखिरी अशरे एवं आमाले सालेह अहमियत बताई व सोशल मीडिया के नुकसान हवाले से बयान किया।
दारुल उलूम वक्फ देवबंद की अतिबुल मस्जिद में मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान क़ासमी ने नमाज अदा कराई और बयान किया।
सुरक्षा की दुष्ठी से एसपी देहात सागर जैन मस्जिद रशीद पर मौजूद रहे, इसके अलावा जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस पर तैनात किया गया था और स्थानय ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
छत्ता मस्जिद में नमाज़ के बाद जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि दीन सिर्फ नमाज़ रोज़े का नाम नहीं है बल्कि अच्छा व्यवहार और दूसरों के साथ अच्छे मामलात का नाम दीन है। उन्होंने कहा कि जुमा का दिन तमाम दिनों का सरदार है। उन्होंने कहा कि हुजूर पाक ने अपनी उम्मत को हिदायत दी कि जुमा के दिन ज्यादा से ज्यादा दुरुद-ओ-सलाम भेजा जाए। उन्होंने अल्लाह का जिक्र करने की नसीहत की और देश में अमन शांति की दुआ कराई।
वहीं घरों में महिलाओं और मासूम बच्चियों ने भी नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगी। अलविदा जुमा की नमाज अदा कर नगर एवं देहात क्षेत्र के लोगों ने बाजारों में जाकर ईद के लिए जमकर खरीदारी की।
उधर, अलविदा जुमे के अवसर पर नगर पालिका की ओर से मस्जिदों के आसपास सफाई और कली चूना का छिड़काव किया गया था, वही मस्जिद रशीद के पास आरएएफ के जवान और पुलिस बल तैनात रहा, साथ ही एसपी देहात सागर जैन, सीओ अशोक कुमार सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी, ईओ धीरेंद्र कुमार राय सहित अधिकारी भी नगर की प्रमुख मस्जिदों के आसपास गश्त करते दिखाई दिए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments