आखरी अशरे में विभिन्न स्थानों पर हुआ कुरान करीम मुकम्मल, मुफ्ती यादे इलाही क़ासमी ने कराई देश व दुनिया में अमनो अमान की दुआ।

देवबंद: मुकद्दस माह रमजान की विशेष नमाज तरावीह में कुरआन करीम मुकम्मल होने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार रात रमजान की 25वीं शब में विभिन्न स्थानों पर हाफिजों ने कुरआन पूरा किया इसके बाद देश व दुनिया में अमनो अमान के लिए दुआएं मांगी गई।
तंजीम अबनाए दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती यादे इलाही कासमी के ईदगाह रोड स्थित आवास पर कारी मोहम्मद सोहराब ने कुरान करीम मुकम्मल किया। इसके बाद मौलाना यादे इलाही ने कुरआन और रमजान के खास रिश्ते पर बयान करते हुए लोगों से रमजान के बचे हुए दिनों में जमकर इबादत करने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव राहत खलील, अलीम नंबरदार, मुफ्ती तारिक कासमी, हैदर अली, तौसीफ कुरैशी, वसीम उस्मानी, सलमान उस्मानी, फरीद इंजीनियर आदि मौजूद रहे। एमबीडी चौक स्थित मस्जिद साबुनग्रान में शाह बुखारी निवासी मोहम्मद अफ्फान ने कुरान करीम खत्म कराया। मुफ्ती अफ्फान कासमी ने बयान किया और देश की खुशहाली और दुनिया भर में मुसलमानों की समृद्धि के लिए दुआ कराई। उधर, मोहल्ला ख्वाजबख्श में नजम उस्मानी के आवास पर उनके पुत्र काशिफ उस्मानी ने कुरआन करीम पूरा किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश