देवबंद: इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ सहित दीनी इदारों में नवीन सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं आरंभ हो गई हैं। इन संस्थाओं में एडमिशन प्राप्त करने की ख्वाहिश लेकर देश के अलग-अलग प्रांतों से हजारों छात्र यहां पहुंचे हैं। सोमवार को प्रवेश के लिए लिखित परीक्षाएं कराई गईं। जिसमें हजारों छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम व दारुल उलूम वक्फ सहित अन्य शैक्षिणक संस्थानों में प्रवेश के लिए फार्म भरे गए थे। सोमवार से दारुल उलूम और दारुल उलूम वक्फ में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षाएं कराई गईं। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए देश के अलग अलग राज्यों से करीब 15 हजार छात्र आए हुए हैं। इसमें 10 हजार छात्रों ने दारुल उलूम और शेष ने दारुल उलूम वक्फ सहित अन्य दीनी इदारों में फार्म भरे हुए थे। दारुल उलूम प्रबंधन का कहना है कि 30 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर 1 मई से वर्ष 2024-2025 के लिए नए सत्र का आगाज कर दिया जाएगा। दारुल उलूम के नायब मोहतमिम शकेब कासमी ने बताया कि पांचवी कक्षा के नतीजे आ चुके हैं। शेष कक्षाओं के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नवीन सत्र का आगाज कर दिया जाएगा। इसके अलावा दारुल उलूम जकरिया, जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह, जामिया तुश शेख हुसैन अहमद अल मदनी, दारुल उलूम अशरफिया सहित अन्य दीनी इदारों में भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही
समीर चौधरी।
0 Comments