जनकल्या मंच ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मेले में लगाया शिविर, श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क होगी चिकित्सिय सुविधा।

देवबंद: नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उप्र. जनकल्याण मंच द्वारा सहायता शिविर लगाया गया। गुरुवार को शिविर का उद्धाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने फीता काटकर एवं मेला चेयरमैन अंकित राणा ने नारियल तोड़कर किया।
शिविर का उद्धाटन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि इस बार मेला ऐतिहासिक होगा। कहा कि मेले में बाहर से आए हुए दुकानदारों और श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही कहा कि मेला ग्राउंड और देवी कुंड का सौंदर्यकरण किया जाएगा। जनकल्याण मंच के शिविर में डा. सुरेंद्र धीमान द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चिकित्सिय सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान सभासद विपिन त्यागी, श्याम चौहान, डा. वाजिद, वैभव अग्रवाल, अभिषेक त्यागी, विजय बजाज, जनेश्वर प्रसाद, मौ हनीफ बीडी त्यागी, बलवीर सैनी, नरेश प्रधान, और डॉ कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे। मंच के प्रदेश संयोजक चौ. आमपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिंटू भगत बालाजी ने की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश