यूपीएससी में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली शुभांशा आत्रेय के माता-पिता का गुरूद्वारा कमेटी ने किया अभिनंदन।

देवबंद: गुरूद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने यूपीएससी परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन करने वाली शुभांशा आत्रेय के घर पहुंचकर उनके पिता अनिल आत्रेय व माता संगीता कौशिक को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां उपलब्धियां हासिल कर रही है। शुभांशा ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे देवबंद व जिले का नाम बढाया है उनकी उपलब्धि सदियों तक युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर मार्गदर्शन करती रहेगी।
कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि शुभांशा की लगन व मेहनत के कारण ही वह इस मुकाम को हासिल कर पाई है। उसके लिए पूरा परिवार सम्मान का पात्र है। शुभांशा आत्रेय के पिता अनिल आत्रेय ने बेटी की उपलब्धि का श्रेय उसकी माता संगीता कौशिक को देते हुए कहा कि इन्होंने पूरा जीवन बच्चों को समर्पित करते हुए परिवार में पढाई का माहौल बनाते हुए बच्चों की शिक्षा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। इस दौरान भाजपा नगर महामंत्री राजेश अनेजा, अरूण शर्मा, रमन छाबड़ा आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश