उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में परीक्षाफल एवं परुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन, महिला थाना प्रभारी स्वाति बालियान ने बढ़ाया बच्चों का हौसला।

देवबंद: उच्च प्राथमिक विद्यालय साखन कलां में सोमवर को शिक्षण सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल एवं परुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी स्वाति बालियान ने कहा कि" मुझे ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं के बीच आकर अच्छा लगा। भारत गाँव मे बस्ता है।यह सभी उज्ज्वल भारत का भविष्य है। इनको मात्र उचित दिशा की ज़रूरत है और उसका सूत्रधार शिक्षा है।उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नसीहत की,के वो मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करें।
इस वर्ष घोषित परीक्षाफल परिणाम मे कक्षा 6 में बुशरा प्रथम, साइना द्वितीय, हितेश तृतीय, कक्षा 7 मे आयुषी प्रथम, ज़ोया द्वितीय, रितेश तृतीय कक्षा 8 मे नाज़िया प्रथम, इक़रा द्वितीय और कामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को मोमेंटों, उत्तर पुस्तिकाएं और गणित किट दिए गए। वर्षभर अधिकतम दिन उपस्थिति पर कक्षा 6 मे बुशरा 209 दिन कक्षा 7 मे मीनाक्षी 199 दिन कक्षा मे 8 इक़रा 202 दिन को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाएं और गणित किट दी गई।
वर्षभर मेहनत, लग्न और उत्साह के साथ शिक्षण कार्ये मे मन से सहयोग करने पर पूजा चौधरी, वैशाली गौतम और मोहम्मद उवैस को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रसोइया माता श्रीमती सोनिया और श्रीमती सविता को भी सम्मानित किया गया।

अंत में विशेष अतिथि स्वाति बालियान को सम्मानित करते हुए इंचार्ज अध्यापक सय्यद वजाहत शाह ने कहा कि "आज हमारे बीच स्वाति बालियान एक प्रेरणा के रूप उपस्थिति हुईं हैं।
यह सब मेहनत लग्न और शिक्षा के कारण संभव हो पाया है।इसलिए हमें लक्ष्यपूर्ण शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए और इनके जैसा बनकर देश सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय मे सभी के लिए सिलाई-कढ़ाई, क्राफ्ट और कला की निःशुल्क व्यवस्था विद्यालय स्टाफ की ओर से है"। इस अवसर पर पुलिस विभाग से अक्षिता सिंह और राधा चौहान उपस्थित रहीं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद 
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश