देवबंद: सिटीजन क्लब की बैठक में स्टेट हाईवे 59 पर देवबंद-रोहाना सीमा पर बने टोल का टैक्स और अधिक बढ़ा दिए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। साथ ही बढ़ी कीमतों को वापस लेते हुए देवबंद के लोगों को टोल में राहत दिए जाने की मांग की गई।
सोमवार को मोहल्ला नेचलगढ स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में क्लब अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि देवबंद हाईवे प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जनता को राहत देने की बजाय एक अप्रैल से टोल मूल्य में और अधिक वृद्धि कर दी गई है। देवबंद के लोगों को केवल 12 किलोमीटर दूर जाने के लिए भी 255 रुपये का टोल देना पड़ रहा है। जो खुला अन्याय है। संयोजक डा. अशोक चौधरी ने कहा कि नगर की जनता वर्षों से सरकार से टोल में राहत की मांग कर रही है लेकिन चुनावी समय होने के बावजूद भी जनता की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए एक बार फिर टोल के दाम बढा दिए गए हैं। भूदत्त शर्मा एडवोकेट ने कहा कि 52 किलोमीटर लम्बे हाईवे पर दो स्थानों पर टोल व एक स्थान पर अवैध बैरियर लगाने वाला देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का टोल खुली लूट है। बैठक में बढ़ी दरों को तुरंत वापस लेते हुए देवबंद के लोगों को टोल में राहत दिए जाने की मांग की गई है। बैठक में अब्दुल हादि खां एड., अरविंद कुमार सिंघल, प्रदीप कुमार बंसल, रवि श्रीवास्तव, डा. कुलदीप राणा, डा. नेत्रपाल गहलौत, डा. विजेंद्र गोयल, डा. बीके शर्मा, गुरजोत सिंह सेठी, विनय ठकराल, मोहम्मद आकिल, तहसीन खां एड, सत्य प्रकाश वर्मा, रोबिन धीमान आदि मौजूद रहे
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments