देवबंद: देवबंद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि हादसे में ग्रामीण के दोनों पैर कट गए।
देवबंद क्षेत्र के फतेहपुर सापला देवड़ा गांव निवासी टिंकू (30) सोमवार की शाम दिल्ली जाने के लिए देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। शाम करीब 5:30 बजे सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली योगा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची भीड़ अधिक होने के कारण टिंकू का पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर पड़ा। इसी दौरान ट्रेन भी चल पड़ी। जिसके चलते टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जीआरपी पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे नाजुक हालत के चलते हाइड सेंटर रेफर कर दिया गया बताया जाता है कि हादसे में टिंकू के दोनों पैर कटे हैं वहीं हादसे की जानकारी होने पर उसके परिजन भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए थे उन्होंने बताया कि टिंकू किसी काम से दिल्ली जा रहा था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments