रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने हैंडलूम की दुकान से गल्ला तोड़ कर 40 हजार रुपये की नकदी चोरी।

देवबंद: बाइक सवार दो चोरों ने रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने एक हैंडलूम की दुकान के गल्ले से 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। इससे पूर्व उन्होंने खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में एक पुस्तक विक्रेता के यहां भी चोरी का प्रयास किया।

मोहल्ला छोटी खानकाह निवासी सादिक रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के सामने संजीदा हैंडलूम के नाम से दुकान चलाता है। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक दो दिन पूर्व वह दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए गया था। इसी दौरान दो बाइक सवार चोर दुकान पर पहुंचे और उन्होंने गल्ला फाड़कर उसमें रखी 40 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस जांच में जुटी और सीसीटीवी फुटेज निकाली तो पता चला कि उक्त चोरों ने इससे पूर्व खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में दारुल उलूम वक्फ पर पुस्तक विक्रेता जहीन अहमद की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश