मृतक सिपाही के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कई दलों के नेता, एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग।

देवबंद: रणसुरा गांव निवासी सिपाही रजत त्यागी की अलीगढ़ में सडक़ दुर्घटना हुई मौत के बाद शनिवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशीबाला पुंडीर समेत कई दलों के नेता मृतक के आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
गांव रणसुरा पहुंची शशिबाला पुंडीर ने कहा कि रजत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो साल पहले रजत की शादी हुई थी और उसके कोई संतान भी नहीं थी। ऐसे में वह रजत की पत्नी को विभाग में नौकरी दिलाए जाने का वह पूर्ण प्रयास करेंगी और इस संबंध में शासन प्रशासन स्तर पर वार्ता की जाएगी। वहीं राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी भी अपनी पत्नी के साथ रणसुरा गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर मृतक परिवार की आर्थिक सहायता को सरकार से एक करोड़ रुपये देने और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। इस दौरान अवनीश उर्फ बिट्टू त्यागी, अभिषेक त्यागी और प्रमोद त्यागी आदि मौजूद रहे। वहीं त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने भी परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश