देवबंद में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया, श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का किया जलाभिषेक, शिवालियों में गूंजे बम बोल के जयकारे।

देवबंद: देवबंद में भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में दिन भर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घंटे घड़ियालों से मंदिर प्रांगण गूंजायमान रहे। 
मानकी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर और अध्याना स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समेत क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करने के उपरांत बेल पत्र, पुष्प और फल आदि अर्पित किए गए। मानकी व अध्याना गांव के मंदिरों के प्रांगण में भव्य मेले आयोजित हुए।
मानकी मंदिर परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह ने किया। मेले में बच्चों ने जहां झूलों आदि का आनंद उठाया, वहीं महिलाओं व युवतियों ने मेले में लगी दुकानों से सामान खरीदा। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहे। सीओ अशोक सिसोदिया व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश