पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से सनसनी, युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के चंदेना कोली गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटा (35) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची ने शव का कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया है।

शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे कुछ लोग नूनाबड़ी के रास्ते की ओर गए तो उन्हे पेड़ पर युवक रस्सी से लड़का दिखाई दिया। जिसे पास जाकर देखने पर युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ छोटा पुत्र ओम कुमार निवासी चंदेना कोली उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई। जिसकी सूचना उन्होंने युवक के घर वालों को दी। सूचना मिलते ही युवक के घर वाले तथा गांव से सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक को पेड़ से उतारकर पुलिस सूचना दी गई। युवक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। बड़ी लड़की लगभग सात वर्ष तथा छोटा लड़का पांच वर्ष का है। युवक चर्खी में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अचानक हुई युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश