देवबंद: मुकद्दस माह रमज़ान मुबारक के तीसरे जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। रोजेदारों ने नमाज के बाद अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर देश में अमन सुकून की दुआएं मांगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख मस्जिदों और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
प्रसिद्ध रशीदिया मस्जिद में जुमा की नमाज प्रसिद्ध आलिम मुफ्ती अफ्फान ने अदा कराई। नमाज के खुतबे में मुफ्ती अफ्फान ने मुकद्दस माह रमजान में भी बमबारी का शिकार हो रहे मासूम फिलिस्तीनियों के लिए खास दुआ करते हुए जल्द से जल्द जंग बंद कराए जाने की मांग की। साथ ही देश भर में मौजूद वक्फ संपत्तियों की हिफाजत के लिए भी दुआ कराई। नमाज के बाद जमीयत उलेमा ए ङ्क्षहद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ब्यान किया। मौलाना ने रमजान और कुरआन के खास रिश्ते पर बयान करते हुए लोगों से रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा कुरआन करीम की तिलावत करने का आह्वान किया। उन्होंने रमजान के आखिरी अशरे (दस दिनों) में होने वाले मसनून एतिकाफ की फजीलत पर भी रोशनी डाली। इसके अलावा मरकजी जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद समेत नगर व देहात की सभी प्रमुख मस्जिदों में जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन समेत स्थानीय अधिकारी नगर में पैदल गश्त करते रहे। वहीं, देहात क्षेत्र से आए भारी संख्या में अकीदतमंदों ने जुमा की नमाज के बाद ईद के लिए जमकर खरीदारी की। जिसके चलते नगर के बाजार गुलजार बने रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments