देवबंद: ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में सुबह सात बजे अदा कराए जाने का निर्णय लिया गया। कमेटी ने लोगों से ईद की नमाज सडक़ों पर नहीं पढऩे की अपील की है।
शेखुल हिंद हाल में हुई बैठक में कमेटी अध्यक्ष मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि मुसलमान ईद की नमाज ईदगाह में या फिर अन्य मस्जिदों में अदा करें। नमाज सडक़ों पर पढऩे से बचें। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए है, इसलिए सभी लोग इसका अवश्य पालन करें और ईद की नमाज कतई सडक़ों पर न पढ़ें।
कमेटी सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने कहा कि सदका ए फितर गरीबों को ईद की खुशियों में शामिल करने का बेहतरीन जरिया है। इस मर्तबा दारुल उलूम देवबंद ने फितरे की राशि 46 रुपये निर्धारित की है। अकीदतमंद ईद की नमाज़ से पहले सदका ए फितर की राशि अवश्य अदा कर दें। अध्यक्षता डॉ. अनवर सईद ने की। बैठक में कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments